माननीय राज्यपाल, छत्तीसगढ़ राज्य सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा 01/01/2021 को राज्यपाल भवन के ई-समाधान पोर्टल का उद्घाटन

1 जनवरी 2020 को माननीय राज्यपाल, छत्तीसगढ़ राज्य सुश्री अनुसुइया उइके ने राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खल्खो की उपस्थिति में ई समाधान पोर्टल (http://esamadhan.cg.gov.in) का उद्घाटन किया। श्री आर.के.अग्रवाल, माननीय राज्यपाल के कानूनी सलाहकार, उप सचिव श्रीमती रोकतिमा यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मेजबानी। गवर्नर हाउस छत्तीसगढ़ राज्य का ई-समाधान पोर्टल एनआईसी छत्तीसगढ़ राज्य केंद्र द्वारा डिजाइन, विकसित और होस्ट किया गया है। पोर्टल और इसकी कार्यप्रणाली का प्रदर्शन श्री टी.एन. सिंह, एसटीडी एवं अतिरिक्त राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, श्री अशोक मौर्य, एसटीडी और श्री सुमित विमल, एनआईसी छत्तीसगढ़ राज्य केंद्र के द्वारा किया गया